विद्यालय के जर्जर भवन में चल रही कक्षाएं

0
271

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते राजकीय इंटर काॅलेज का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। दरअसल अफज़लगढ़ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयासों के चलते दशकों पहले जर्जर हो चुके काॅलेज भवन का करीब 2 वर्ष पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन समय पूरा हो जाने के बाद भी कार्य पूरा नही हो पाया है और विधालय पुराने निष्प्रायोजित जर्जर भवन में ही चल रहा है जो कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है। जानकारी के अनुसार विधालय के कार्यालय का मुख्य भवन का एक हिस्सा गिर चुका है और कुछ कमरे भी धाराषायी हो गये हैं, विधालय के अन्य शेष कमरों में अब भी कक्षाएं चल रही है जो बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधालय भवन का निमाण पूरा कराकर नये भवन में कक्षाएं सुचारू करवाने की मांग की है। वहीं इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन चैहान का कहना है कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र भवन का निर्माणकार्य पूरा कराया जायेगा।