नगीना में नैशनल अमन विकलांग मोर्चा पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हरपाल सैनी ने कहा कि जब तक विकलांग, विधवा व युवा गरीब वर्ग परेशान रहेगा तब तक हम संघर्श जारी रखेंगे तथा हर एक की समस्या का समाधान कराते रहेंगे। साथ ही बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि विकलांग व विधवाओं की पंेंशन 3000 रूप्ये मासिक की जाए तथा उनके अंतोदय राशन कार्ड बनवाये जायें। इसके बाद सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार हामिद हुसैन को सौंपा।