लॉकडाउन में सरकारी राशन की कालाबाजारी

0
290

सरकार की लाख कोशिशो के बाद भी सरकारी सस्ते राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नही ले रही, कोरोना के चलते देश जहां विशम परिस्थितियों से जूझ रहा है कोरोना के खतरे को देखते हुए पीएम ने देश भर में 21 दिन का लाॅकडाउन घोशित कर गरीबों को सस्ता राशन पहुंचाने का आश्वाशन दिया है वहीं ऐसे में समय में कुछ राषन डीलर अपनी हरकतो से बाज आते नही दिख रहे है बिजनौर के चांदपुर से सरकारी राशन की कालाबाजारी का ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जहां राषन के गोदाम से राषन डीलर की दुकान पर पहुंचने वाला राशन एक आटा चक्की पर उतर रहा था, राशन की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर एसडीएम धनष्याम वर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को साथ लेकर आटा चक्की पर छापेमारी की, जहां गाड़ी से सरकारी राशन उतरता मिला, टीम ने लगभग 10 कुंटल राषन चक्की के अंदर और लगभग 15 कुंटल राषन गाड़ी में बरामद पाया, छापेमारी की खबर मिलते ही राशन उतार रहे लोग और आटा चक्की मालिक फरार हो गया, एसडीएम ने आटा चक्की को सील कर दिया और राशन की गाड़ी को थाने भिजवा दिया है एसडीएम धनष्याम वर्मा ने बताया कि गोदाम से ये राशन मलेशिया के राशन डीलर की दुकान पर जाना था जो रास्ते में ही फारूक की आटा चक्की पर उतारा जा रहा था