लकड़ी कटान में मिलीभगत का आरोप

0
322

 

 

 

जलीलपुर क्षेत्र में वन विभाग की नाक के नीचे लंबे समय से खैर की लकड़ी कटान का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है बीते दिनो ग्रामीणो ने कटान के बाद ले जाई जा रही खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़कर वनविभाग को सुपुर्द कि और वनविभाग पर लकड़ी माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया था, जिसके बाद वनविभाग के अधिकारियों और ग्रामीणो के बीच कहासुनी का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद वनविभाग के अधिकारी ने कटान का विरोध करने वाले ग्रामीणो के खिलाफ ही थाने शिकायत भी कर दी थी, लेकिन लकड़ी कटान के मामले की शिकायत जब क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी तक पहुंची तो आज विधायक कमलेश सैनी, ब्लाक प्रमुख पुत्र रविधारीवाल, चांदपुर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा तहसील टीम के साथ जलीलपुर के स्याली गांव के पास लगे जंगलो में जा पहुंचे, ग्रामीणो ने लकड़ी कटान के धंधे में वनविभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, खैर की कीमती लकड़ी के कटान से जुड़े इस मामले में आरोपो में घिरे वनविभाग के अधिकारियों पर उस वक्त भी सवालिया निशान खड़े हो गये जब विधायक और पुलिस और तहसील टीम के मौके पर पहुँचने के बाद भी वनविभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। ग्रामीणो की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है