नजीबाबाद में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को जगह-जगह शरबत वितरित किया गया। नजीबाबाद निवासी युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाकर बारिश के लिए प्रार्थना भी की, राहगीरों ने बताया किसी प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है। इस दौरान बड़ी सख्ंया में लोगों ने षरबत पिया और शरबत विरतण करने वाली टीम ने बताया की पिछले दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे उन्होने लोगों को षरबत वितरित करेन का निर्णय लिया और षरबत वितरण करने वाली टीम को राहगीरों ने दिल से दुआ दीवही रेहड़ में भी गुरूदवारा केहरिपुर जंगल पर छबील लगाकर शरबत पिलाया गया, इस गर्मी के बढ़ते प्रकोप के दृश्टिगत बादीगढ़ कल्लूवाला रोड स्थित गुरूद्वारा संतोख सर साहिब केहरिपुर जंगल पर छबील लगाकर षरबत पिलाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा प्रबन्धक समिति के प्रधान रजविंदर सिंह ने बताया की लगंर में भी सैकेड़ो श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और साथ ही गुरूद्वारा में सुखमनी साहब के पाठ के साथ बारिष के लिए भी अरदास की