राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर अभी तक की खास रिपोर्ट

0
305

भारत में मिर्गी रोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है।
व्यक्ति को मस्तिष्क की कोशिकाओं में अचानक असमान्य एवं अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण दौरा पड़ता है तथा परिणामस्वरूप व्यक्ति मूर्छित हो जाता है। यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है तथा इस रोग से पीड़ित हर उम्र के व्यक्ति की परेशानियां अलग-अलग हो सकती हैं। भारत में लगभग 10 लाख लोग मिर्गी के दौरे से पीड़ित हैं। मिर्गी के बारे में लेागों को जागरूक करने के लिए स्योहारा से हमारे संवाददाता नजम सिद्दीकी ने हकीम नदीम कबीर से खास बात चीत की और मिर्गी रोग की पहचान, बचाव तथा उपचार आदि के विषय में जाना।