राशन वितरण को लेकर चले लाठी—डंडे

0
253

शासन और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी राशन डीलर अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे, जनपद भर में अलग अलग इलाको से ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलरो की धांधली के मामले सामने आ रहे है कई गांव के राशन डीलरो पर कार्डधारको को कम राशन देने के संगीन आरोप लग रहे है चांदपुर में ग्राम षाहरपुर भसौड़ी के राशन डीरल के खिलाफ उपजिलाधिकारी से की गई षिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और खाद्यान्न कम मिलने पर राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, हांलाकि पूर्ति विभाग की टीम लगातार राशन वितरण पर निगरानी रखे हुए है लेकिन कुछ राशन डीलर ऐसे दौर में भी अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे
अफजलगढ़ क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर इंतन हंगामा हुआ कि राशन डीलर के परिजनो और उपभोक्ताओं में लाठी डंडे चल पड़े, क्षेत्र के ग्राम मानियावाला में राशन वितरण के दौरान डीलर के परिजनो और ग्रामीणो में पहले नोंकझोंक हुई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी की गाली गलौच से मारपीट षुरू हो गई, मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये, घायलो को उपचार के लिये सीएचसी अफजलगढ़ लाया गया, ग्रामीण इलाको में दिन भर कम राशन वितरण को लेकर अलग अलग इलाको में हंगामे होते रहे शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने मौेके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और कई जगह कार्यवाही भी देखने को मिली

Leave a Reply