राशन डीलर का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

0
247
रेहड़ मै राशन डीलर का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ, हालांकि ये चुनाव 22 दिसम्बर को होना था, लेकिन ग्रामीणों के हंगामे देखते हुए चुनाव की तारीख को स्थगित कर 24 दिसम्बर को तय कर दिया गया, रेहड़ पंचायत से एक दुकान का प्रस्ताव भेजा गया था हालांकि पंचायत में पूर्व में ही राशन की दो दुकाने संचालित है, शासन की गाइड लाइन के अनुसार अब राशन डीलर व्यक्तिगत न होकर स्वयं सहायता समूह होगा, अधिकारियों ने जब ये जानकारी ग्रामीणो को दी तो ग्रामीणों ने यह जानकारी पहले उन तक न पहुंचाने का हवाला देते हुए हंगामा किया, आवेदन करने वालों में एक ही समूह सक्रिय था, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होने पर मात्र एक आवेदन भारत आजीविका स्वयं सहायता समूह का आने के बाद निर्धारित समय तक कोई अन्य आवेदन नही आने पर आवेदन समूह को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया, इस दोैरान एडीओ पीपी सुरेंद्र सिंह, एडीओ आईएसबी बृजेश कुमार, इरफान अली, आदि उपस्थित रहे, क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, रेहड़ एसओ विजेंद्र सिंह, अफजलगढ़ कोतवाल नरेश कुमार सहित भारी पुलिस भी मौजूद रहा, और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्र में पैदल मार्च भी निकाला गया