रावण दहन के साथ मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार

0
256
जनपद भर में असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार विजयदषमी धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर जगह जगह दषहरे के मेले लगाये गये और रावण, कुभकर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन किया गया, बिजनौर के रामलीला मैदान में रावण और मेघनाद के पुतलो का दहन किया गया, परिवहन राज्यमंत्री अषोक कटारिया, भाजपा विधायक सूची चैधरी और जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने राकेट छोड़कर पुतलो का दहन किया, मैदान में हज़ारो की तदात में लोग पुतलो का दहन देखने पहुंचे , मेले में सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम रहे,,,,,,,,,,धामपुर में भी हर साल की तरह श्रीबाग रामलीला में दषहरे के मेले का आयोजन किया गया, मेले में पहंुचे भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा के पुत्र प्रियंकर राणा और नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने रावण के पुतले का दहन किया, इस मौके पर मेले का आयोजन किया गया, मेले में लोगो ने जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया, लोगो को विजयदषमी की बधाई देने के लिये विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनो ने षिविर लगाये, इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री ठा0 मूलचंद चैहान ने भी सपा समर्थको के साथ अपने कैंप पर रहकर लोगो को विजयदषमी की बधाई दी
चंादपुर में रामसेवक मण्डल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित दषहरे मेले में भाजपा विधायक कमलेष सैनी भी पहंुची, लोगो ने पुरानी मान्यताओं के अनुसार रावण के पुतले पर प्रसाद चढ़ाया, सुरक्षा के लिहाज से मेले में चाक चैबंद इंतजाम रहे, इसके अलावा स्योहारा, नगीना अफजलगढ़ में भी दषहरे के मेले लगाये गये, और लोगो ने भारी संख्या में मेले में पहंुचकर राम रावण युद्ध देखा और मेले का लुत्फ उठाया