मौत के साये में शिक्षा की अलख जगा रहे मासूम

0
282

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

केन्द्र और राज्य सरकार भले ही शिक्षा को बेहतर बनाने के लाखो करोड़ो खर्च करने का दावा कर रही हो लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सरकार के दावो की पोल खुलती नज़र आ रही है बिजनौर के सदूपुरा गांव में बने स्कूल की जर्जर भवन भी कुछ यूं बयां कर रहा है गांव में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवारो में दरारे पड़ चुकी है कमरे की खिड़कियों में ईंटे लगाकर चलाऊ काम कर दिया गया है और दीवारो से झड़ता प्लास्टर बड़े हादसो को दावत दे रहा है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पल पल जान को जोखिम में डालकर इस जर्जर भवन में शिक्षा लेने को मजबूर है शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते किसी भी दिन स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है और कई बच्चो और शिक्षकों की जान पर बन सकती है
वही जब इस मामले को लेकर बेसिक षिक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नही है मीडिया के द्वारा मामला जानकारी में आने के बाद खण्ड षिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और जांच कमेटी भी बनाई गई है