मुस्लिम धर्मगुरूओं और पुलिस ने की अपील

0
268

लाॅकडाउन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी जनता से घरो पर ही रहने का आहवान कर रहे है वहीं लाॅकडाउन के दौरान पड़े वाले सव -ए-बारात को देखते हुए अब पुलिस के साथ मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी आगे आकर मुस्लिम समुदाय के लोगो से खास अपील की है बिजनौर में आज शहर इमाम की अपील को पूरे षहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचारित किया गया, शहर इमाम ने अपनी अपील में कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर पर ही रहकर नमाज़ अदात करे और इबादत करे।
इसके अलावा पुलिस ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगो से षब-ए-बारात के दौरान घरो पर ही रहकर नमाज़ अदा करने का आहवान किया
नगीना में जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती औवैस अकरम ने भी मुस्लिमो से अपील की कि वो षब-ए-बरात की रात मस्जिदो और कब्रिस्तान में न जाये बल्कि घर पर ही रहकर नमाज़ अदा करे और इबादत करे