मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0
256
मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा कामगारों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग-अलग धर्मों की 2754 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। आपको बता दें कि कोविड-19 की वजह से केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया था, जिसकी वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने गए कामगार जैसे तैसे अपने घर वापस लौटे थे, 10 महीनों से ज्यादा समय तक काम ना मिलने से कामगार आर्थिक रूप से टूट गए थे। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा श्रम विभाग को निर्देश दिए गये कि वह कामगारों की लिस्ट बनाकर उनसे रजिस्ट्रेशन कराएं और एक निर्धारित तिथि पर सामूहिक रूप से उनका विवाह कराएं जिसके चलते आज मुरादाबाद में मंझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार स्थित खेल मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1693 हिंदू, 1059 मुस्लिम और एक ईसाई कन्या का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।