जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मानव गुलदार की घटित घटनाओं एवं गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण संबंधी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने मानव गुलदार संघर्ष के लिए चिहिंत सम्वेदनशील 73 गाँवों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सम्बन्धी कार्य प्रगति की समीक्षा पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, आबादी जहां आवागमन ज्यादा है वहां लाइट लगाई जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को और बेहतर जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में लोगों को जागरूकता के लिए मोबाइल लाइट उपयोग करने उसमें गाना बजाना के लिए जागरूक करें। साथ ही पंचायत एवं खुली बैठक में उक्त से संबंधित जागरूकता पैदा की जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा बेहतर करें जिससे जनसामान्य में एक अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों को आपदा, बाढ़, गुलदार के बचाव से संबंधित का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से एलर्टनेस रखें साथ ही प्रचार प्रसार पर अधिक फोकस करना है, उन्होंने कहा कि अन्य माध्यमों से भी प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में उपरोक्त के संबंध में जागरूकता लाने के साथ ही प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को पूर्व में दिये गये, निर्देशों की कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।