मानकों के अनुसार निर्माण न होने का आरोप

0
261

एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम सहूलियतें देने की कोशिश कर रही है तो वहीं इसको बनाने वाले ठेकेदार, सैक्रेट्री व अन्य लोग मिलकर इन सहूलियतों को डकारने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ब्लाॅक बुढ़नपुर के ग्राम रतनपुरा से जहां ग्रामीणों के लिए लगभग 20 लाख रूप्ये की लागत से बन रहे पंचायत घर में कोई भी मानक पूरा न होने से ग्रामीणों में रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि 20 लाख की लागत से बनने वाले इस पंचायत घर में बेहद हल्के खिड़की और दरवाज़े घटिया ईंट और सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस पंचायत घर का निर्माण कार्य रूकवाकर इसके निर्माण व मानकों की जांच कराने की मांग उठाई है। वहीं इस मामले में ग्राम सचिव नाज़ि भी कोई ठोस जवाब नही दे पाये। ग्राम सचिव ने कहा कि विभाग के यही इस्टीमेट और मानक होते हैं।