महापंचायत में उमड़ा किसानों का जनसैलाब

0
259
बिजनौर के नगीना मार्ग स्थित आईटीआई काॅलेज के मैदान में किसान सम्मान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में जनपद तथा जनपद के बाहर से हज़ारों की तादाद में किसान सुबह से ही आने शुरू हो गये। कृषि बिलों के विरोध को लेकर जहां पिछले 70 दिनों से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बाॅर्डर पर धरने पर बैठे हैं वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा भाकियू नेता राकेश टिकैत पर मुकदमा लिख दिया गया था। जिसके विरोध में भाकियू नेता नरेश टिकैत द्वरा मुजफ्फर नगर में महापंचायत का आयोजन किया गया था। उसके बाद बिजनौर में भी भाकियू युवा प्रदेष अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के आह्वान पर बिजनौर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या मंे किसानों का जनसैलाब देखने को मिला। किसानों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेता भी सुबह से ही महापंचायत में मौजूद रहे हालांकि राजनीतिक दलों के नेताओं को मंच नही मिला और उन्हें किसानों के साथ नीचे ही बैठना पड़ा। महापंचायत में भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत और आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चैधरी भी पहुंचे। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा लगातार किसानों का दमन किया जा रहा है, सरकार द्वारा जब तक तीनों काले कानून वापस नही लिये जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से भाकियू नेता दिगंबर सिंह, पूर्व भाकियू जिलाध्यक्ष रामौतार सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सुनील प्रधान, हरवीर सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे। महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी भी की गई और भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।