मशीन में फंसा मजदूर, पैर कटे

0
290

 

 

 

 

 

धामपुर में एनएच 74 के निर्माण कार्य में लगी पीएनसी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक मजदूर जिंदगी भर के लिये अपाहिज हो गया, दरअसल धामपुर नगीना रोड पर बने कपंनी के वर्कशॉप गोदाम पर काम करते वक्त बिहार का रहने वाला एक मजदूर मशीन में आ गया जिसके चलते मजदूर की दोनो टांगे कट गई, बताया जा रहा है कि बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला सिंन्टू यादव अपने साथियों के साथ डेली वेज़ मजदूरी पर काम करने के लिये यहां आया था, बताया जा रहा है कि सिन्टू जिस मशीन पर काम कर रहा था उस मशीन पर उपर जाली नही लगी थी जिसके चलते सिन्टू काम करते वक्त मशीन में जा गिरा और अंदर फंस गया, चीख पुकार सुनने के बाद पास में काम कर रहे साथी मजूदरो ने जब सिन्टू को बाहर निकालने का प्रयास किया तो उसके दोनो पैर कटर में फंस गये और दोनो पैर कट गये, सिन्टू को गंभीर हालत में धामपुर के आयुशमान हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जानकारी है कि मजदूर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नही है सारे मामले में कपंनी के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है मजदूरो की सुरक्षा को देखते हुए अगर मशीन पर जाली लगी होती तो षायद सिन्टू को अपने पैर न गंवाने पड़ते