मंदिर की भूमि पर दबंगों का कब्ज़ा

0
252
संभल के सरायतरीन क्षेत्र स्थित मौहल्ला पेट इतवार सुनारों वाले मौहल्ले में बरसों पुरानी मंदिर की जगह को मौहल्ले के दबंगों द्वारा कब्ज़ाने का मामला सामने आया है जिससे मौहल्लेवासियों में रोश व्याप्त है। दरअसल मौहल्ला पेट इतवारी निवासी गणेशी लाल पुत्र सीताराम ने अपनी जमीन सन 1969 को मंदिर के लिए दान की थी तथा अपने मरणोपरांत ज़मीन का संरक्षक ठाकुरदास किशनलाल निवासी मौहल्ला पेट इतवार को बना दिया था। इसके बाद संरक्षण में दबंगी दिखाते हुए रातों रात मंदिर की दीवार को तुड़वाकर मंदिर की जमीन को अपने मकान में षामिल कर लिया। मौहल्लेवासियों ने दीवार तोड़े जाने की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पहंुचे चैकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया। वहीं मौहल्लेवासियों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा मंदिर की जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई तो मौहल्लेवासी इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।