मंडी समिति की दुकानों में भरा भूसा

0
278

नगीना क्षेत्र के ग्राम दोदराज पुर में लाखों रूप्ये खर्च कर बनाई गई मंडी समिति की दुकानों में उपले भरे हैं। दरअसल मंडी समिति का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था और मंडी में करीब 30 दुकाने बनाई गई थी। मौजूदा समय में इन दुकानों में ग्रामीणों ने उपले, भुस्स और कूड़ा कचरा भर रखा है। मंडी समिति के स्थान पर साप्ताहिक बाज़ार लगाया जा रहा है।
व्यापारियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने दुकानों पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है और दुकानों में उपले और भुस्स भरा हुआ है। उनसे दुकानों को कब्ज़ा मुक्त करायें और कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। व्यापारियों का यह भी कहना है कि प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण मंडी समिति में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं और सफाई व्यवस्था भी चौपट है। व्यापारियों के अनुसार झाड़ियों के पीछे गुलदार भी देखा गया है जिससे गुलदार का खतरा भी बना रहता है।
नगीना से कृष्ण अवतार शर्मा की रिपोर्ट