बैरिकेटिंग तोड़ किसानों ने किया प्रदर्शन

0
246
दिल्ली में कृशि बिलों के विरोध को लेकर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए जिला मुख्यालय पर किसानों ने धरना दिया, बिजनौर में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता कलैक्ट्रेट पहुंचे और जबरदस्त प्रदर्शन किया, सुरक्षा के लिहाज से जिले में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेटिंग भी लगाई जिसे गुस्साएं किसानों ने तोड़ दिया और कलैक्ट्रेट में घुस गये, पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह और जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय भी भारी पुलिस के साथ तेैनात रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक सरकार किसानों के लिए पारित किये गये इन बिलों को वापस लेती और किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तब तक किसान चुप नहीं बैठेगा।
उधर बिजनौर में धरनारत किसानों का समर्थन करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर नजीबाबाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बिजनौर के लिए रवाना होना था, जिन्हें भारी पुलिस बल ने उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया, विधायक हाजी तसलीम अहमद सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भारी पुलिस ने उनके आवास पर रोक लिया और बिजनौर नहीं पहुंचने दिया, सभी को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया, सुरक्षा के लिहाज से सपा कार्यकर्ताओं के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात रहा।