बैंक कर्मचारियों ने निकाली रैली

0
266
 10 लाख बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते नजीबाबाद के बैंक कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली नगर के माल गोदाम से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई अपने गंतव्य तक पहंुची। इस मौके पर भारी संख्या में बैंक कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। कर्मचारियों का कहना है कि जीडीपी आज माइनस में चली गई है जिससे देष को बहुत बड़ा नुकसान है और अब सरकार बैंकों का निजीकरण करना चाहती है जिससे बैंक कर्मचारियों को नुकसान होगा साथ ही कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण होने से जनता की पूंजी पर बड़े काॅर्पोरेट घराने का कब्ज़ा हो जाएगा जो अपने मुनाफे के लिए मनमानी लूट करेंगे जिससे आम जनता को बड़ा नुकसान होगा और बेरोज़गार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम होंगे।