बे मौसम बारिश से हुआ जलभराव, किसानों में रोष

0
170

बे मौसम की बारिश से चांपुर नगर में नाले व नाली अटे होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं दूसरी ओर जंगल में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। मई के महीने में बे मौसम की बारिश होने से नगर चांदपुर में नाली एवं नाले अटे होने के कारण शहर में पानी भर गया है। एक दिन बाद नगर पालिका परिषद चांदपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। वही इंद्र देवता ने चेयरमैन व सभासदो की कुर्सी पर बैठने वालो के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल दी है, तथा मतदाताओं को सोच समझकर वोट करने के लिए विवश कर दिया है। तेज वर्षा के कारण नगर की सडके जलमग्न हैं तथा दुकानों में भी पानी भर गया है। गर्मी के मौसम में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से शहर में सड़कों पर पानी तो भरा है, वही दूसरी ओर अभी अधिकतर किसानों की गेहूं की फसल खेत में ही खड़ी है। यह फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। किसानो को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। पूरे साल का गेहूं खेत में पड़ा हुआ गल रहा है। किसानों का कहना है इस साल गेहूं मोल को लेकर खाना पड़ेगा। बहरहाल बे मौसम की बारिश को लेकर लोग खासी चर्चा कर रहे हैं।