बिना नोटिस निकाले जाने पर संविदा कर्मचारियों में रोष

0
271
मुरादाबाद में कृषि विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अधिकारी द्वारा बिना नोटिस हटाये जाने को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि मुरादाबाद कृषि विभाग में करीब 10 वर्षों से 55 संविदा कर्मचारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में कार्यरत थे। कर्मचारियों को एक एनजीओ के माध्यम से संविदा पर प्रयोगशाला में लगाया गया था। कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना काल में उन्हें बिना नोटिस दिये काम से हटा दिया गया जबकि निदेशालय से लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि सभी कर्मचारियों को लाॅकडाउन का पैसा दिया जाएगा और किसी भी कर्मचारी को कोरोना काल में काम से नही निकाला जाएगा। लेकिन मुरादाबाद के सहायक निर्देशक द्वारा कोरोना काल के बाद कर्मचारियों की जाॅइनिंग नहीं कराई गई और न ही उन्हे वेतन दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि अप्रैल 2020 से अभी तक उन्हें कोई वेतन नही मिला है और लगातार यह आश्वासन दिया जाता रहा कि बजट आने पर सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा। लेकिन बजट आने के पश्चात् भी कर्मचारियों को कोई वेतन नही दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा कर्मचारियों की मांग है कि उनकी तत्काल ज्वाइनिंग कराकर बकाया मानदेय दिया जाये जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।