बिजली के तारो से निकली चिंगारी, कई बीघा गन्ना—गेंहू जलकर राख

0
277

 

 

 

 

 

कड़ी धूप और तेज़ हवाओं के इस मौसम में आग लगने जैसी घटनायें लगातार बढ़ रही है अफजलगढ़ में हुए दो अलग अलग अग्निकांड के साथ चांदपुर जलीलपुर क्षेत्र में भी गन्ने और गेंहू के खेतो में आग लगने से लाखो की फसल जलकर बर्बाद हो गई, जलीलपुर के मीरापुर गांव में जहां बिजली के तारो से निकली चिंगारी से ढ़ाई बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई, आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तारो को उंचा कराने की मांग की गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगो और किसानो को भुगतना पड़ रहा है ,,,,,,,,,
वही दूसरी घटना चांदपुर क्षेत्र के बसेड़ी गांव की है जहां बिजली के तारो से निकली चिंगारी ने गंेहू के खेत में आग लगा दी, आग लगने से लगभग 6 बीघा गेंहू तैयार पकी फसल स्वाहा हो गई, दरअसल इस मौसम में जहां खेतो में गेंहू और गन्ने की सूखी फसल तैयार खड़ी है वहीं तेज हवा आग में और घी डालने का काम कर रही है आमतौर पर देखा जाता है कि सड़क पर गुजर रहे लोगो की जरा सी लापरवाही जैसे जलती बीड़ी सिगरेट और माचिस की तीली जैसी चीज़े फेंकने से भी लोगो का बड़ा नुकसान हो जाता है बीडी सिगरेट पीने वाले लोग लापरवाही के चलते जलती हुई बीडी सिगरेट कही भी फेंक कर चले जाते है और उसका खामियाजा किसानो और दूसरो लोगो को भुगतना पड़ता है