बिजनौर—सादगी के साथ मनाई गई ईद

0
265
जनपद भर में ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया, ईद के मौके पर भी ईदगाहो, मस्जिदो और सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा, आमतौर पर ईद पर गुलजार रहने वाली गलियां भी सुनसान दिखी, दरअसल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां पुलिस प्रषासन ने मुस्लिम समाज के लोगो से मस्जिदो और ईदगाहो में नमाज़ न पढ़ने की हिदायत दी थी वहीं खुद मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं ने भी आगे आकर समाज के लोगो से कोरोना के खतरे को देखते हुए घरो पर ही रहकर नमाज़ अदा करने का आहवान किया था, जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोगो ने कोरोना के खतरे को भलीभांति समझते हुए लाॅकडाउन के निर्देषो का पालन किया और घरो पर ही रहकर नमाज़ अदा की, जनपद भर में मस्जिदो और ईदगाहो पर सन्नाटा पसरा रहा, ईद के दिन नमाजियों से खचाखच भरी रहने वाली ईदगाहे और मस्जिदे सूनी नज़र आई, ईदगाहो ओर मस्जिदो के बाहर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी, पुलिस ने ड्रोन कैमरो की मदद से अपने अपने इलाको में निगरानी भी की, मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने सबसे बड़े त्यौहार पर बड़ी समझदारी और संयम का प्रदर्षन करते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाया और बेहद ही सादगी के साथ ईद का त्यौहार मनाया
किसी भी प्रकार की स्थिति और अफवाहो से निपटने के लिये पुलिस भी अपने अपने इलाको में दिन भर मुस्तैदी से गष्त पर रही, हांलाकि लाॅकडाउन के इस समय में कोरोना के खतरे के दौरान मुस्लिम भाईयों ने समझदारी दिखाई जिससे पुलिस प्रशासन को भी राहत मिली, मुस्लिम भाईयों को अपना सबसे अहम त्यौहार बेहद ही सादगी से मनाना पड़ा लेकिन ये भी सच है कि ईद होली दीपावली ये सारे ही त्यौहार हर साल आयेगें आज के वक्त में जरूरी है कि किसी प्रकार से कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जाये, ये तभी संभव है जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करे, ईदगाहो और मस्जिदो में नमाज़ न होने से लोगो ने अपने घरो पर ही रहकर नमाज़ अदा की और कोरोना संक्रमण के खात्में के लिये दुआ भी मांगी
ईद के मौके पर जहां छोटे छोटे बच्चो ने भी ईद की खुशियों को बेहद सादगी के साथ मनाया वहीं मासूम बच्चो ने नमाज़ के बाद कोरोना के खात्मे के लिये भी दुआ की