बिजनौर—रोज़ेदार ने कैंसर पीड़िता बच्ची को दिया खून

0
249

कहते है इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता लेकिन आज धर्म के ठेकेदारो की वजह से हर धर्म की एक अलग पहचान बनकर कर रह गई है लेकिन ऐसे वक्त में भी कुछ लोग ऐसे है जिनके लिये इंसानियत और मानव सेवा ही सबसे पहला और बढ़ा धर्म है बिजनौर में ऐसा ही एक मामला उस वक्त देखने को मिला जब एक व्हाटस ऐप्प गु्रप पर अपील को पढ़कर एक रोज़ेदार बच्ची को ब्लड डोनेट करने अस्पताल पहुंच  गया, बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित एक 12 साल की मासूम बच्ची को खून की जरूरत पड़ गई, व्हाटस ऐप्प पर एक ग्रुप के माध्यम से बिजनौर के ही रहने वाले हसीन को जब इस बात का पता लगा तो, रोजे़दार हसीन अपने इंसानियत के फर्ज़ को निभाने अस्पताल पहुंच  गये और बच्ची के लिये ब्लड डोनेट किया, 12 साल की सोनाली की मदद कर रोज़ेदार हसीन उन तमाम लोगो को ये सबक दिया जो गंगा जमुनी तहज़ीब के लिये बड़ा खतरा बन गये है और समाज में ज़हर घोलने का काम कर रहे है