बिजनौर में महिला सहित 12 कोरोना संक्रमित

0
257

बिजनौर में कोरोना पाॅजिटिव लोगो की संख्या लगातार बढ़ रही है जनपद में कोरोना से संक्रमित लोेगो की सख्ंया बढ़कर 12 पहुंच गई है जिसमें 4 नये मामले चांदपुर और नहटौर के नरगदी नबादा इलाके से सामने आये है जनपद में मिले 4 नये मामलो में एक महिला भी षामिल है बताया जा रहा है कि नहटौर के नरगदी नबादा गांव में 3 महिलाओं सहित 9 लोग दिल्ली से गांव आये थे, जिसमें से एक महिला सहित तीन लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है बाकी सेश लोगो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है प्रषासन ने एहतियात के तौर पर गांव तथा आसपास के इलाके को सील करा दिया है और सभी परिजनो को क्वारटाईन करा दिया गया है उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने टीम के साथ गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, फिलहाल इस इलाके को सेनेटाईज कराने का कार्य किया जा रहा है

उधर चांदपुर के मौहल्ला षाहचंदन में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के मिलने पर इस इलाके को पूरी तहर सील कर दिया गया है साथ ही पाॅजिटिव व्यक्ति के घर के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को पूरी तहर से सील कर दिया गया है कोरोना संक्रमित षख्स के परिजनो को क्वारटाईन में रखा गया है क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी ने इलाके के लोगो से घरो से बाहर न निकलने का भी आहवान किया है