बिजनौर पुलिस पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल से बदसूली का आरोप

0
246

बिजनौर में अब तक लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करा रही बिजनौर पुलिस उस वक्त आरोपो में घिर गई जब बिजनौर पुलिस पर आरपीएफ में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया, दरअसल बिजनौर पुलिस पर मुरादाबाद में तैनात आरपीएफ की महिला कांस्टेबल पर बदसलूकी का आरोप लगा है महिला कांस्टेबल को हिरासत में लेने के बाद खुद खतौली भाजपा विधायक को बिजनौर पहुंचना पड़ा, महिला कांस्टेबल विमल सैनी का आरोप है कि वो अपनी कार से बिजनौर होते हुए मुज्जफरनगर जा रही थी, तभी बिजनौर बैराज पर तैनात पुलिकर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया, आरोप है कि महिला कांस्टेबल तक खतौली तक जाने का पास लेकर इंस्पैक्टर के पास पहुंची तो इस्पैंक्टर ने भी उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया, जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने अपने पिता को फोन किया, जो क्षेत्रीय विधायक खतौली विक्रम सैनी के साथ बिजनौर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की शिकायत की
खतौली विधायक ने बिजनौर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की शिकायत की जिसके बाद अनुमति मिलने पर विधायक और महिला कांस्टेबल अपने क्षेत्र के लिये रवाना हो गये