बिजनौर—कोरोना के 12 नये मामले मिलने से मचा हड़कंप

0
254
कई दिनो तक स्थिति नियंत्रण में रहने के बाद बिजनौर जनपद में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के बाद एक बार फिर जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई, रेहड़ थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इलाके को हाॅटस्पाट में तब्दील कर दिया गया, बताया जा रहा है कि मुंबई के एक सैलून पर काम करने वाला 20 वर्शीय युवक दो दिन पहले ही अपने साथियों के साथ वापिस लौटा था, और घर पर ही क्वारंटीन में रह रहा था, युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इलाके को हाॅटस्पाट बना दिया गया, धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर इलाके का निरीक्षण किया और आवष्यक दिषा निर्देष दिये, संक्रमित युवक के गांव को सेनेटाईज कर उसके परिजनो को भी क्वांरटीन कर दिया गया है  
उधर नगीना क्षेत्र 4 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली, इनमें से दो लोग खुषहालपुर, एक युवक कोटकादर और एक ग्राम रजपुरा निवासी बताया जा रहा है जानकारी है कि ये चोरो लोग 13 तारीख को मुंबई से अपने गांव आये थे, जिन्हे नगीना में ही कॉरेन्टीन  किया गया था, इन सभी लोगो की रिर्पोट पाॅजिटिव आने के बाद सभी के परिजनो को क्वंारंटीन किया गया है और इनके इलाको को हाॅटस्पाट बना दिया गया है नगीना एसडीएम वीरेन्द्र कुमार मौर्य और सीओ अर्चना सिंह ने भी इलाके का निरीक्षण कर दिशा निर्देश  दिये
नूरपुर के गोहावर में भी कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, चादंपुर उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इलाके का निरीक्षण कर पूरे गांव को सेनेटाईज कराया, इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनो को भी क्वांरटीन कराया गया है
कुल मिलाकर जहां अब तक षहरी क्षेत्रो में कोरोना के केस की संख्या ज्यादा थी वहीं अब प्रवासी मजूदरो के अपने गांव वापसी से ग्रामीण इलाको में भी कोरोना की एंट्री हो गई है जो कि अच्छे संकेत नही है