बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

0
331

स्योहारा के एम.क्यू. इण्टर काॅलेज में बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए स्लोगन पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा काॅलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी, पीटीआई मौ0 इकबाल सहित सभी कैडेट्स ने मतदान की शपथ भी ग्रहण की।
प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी इसलिए प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत एम.क्यू. इण्टर काॅलेज में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply