बल बुद्धि विद्या को प्रदान करते हैं हनुमान जी

0
344
14 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल धामपुर बिजनौर के बैनर तले सात बार हनुमान चालीसा का पाठ सम्पन्न हुआ।
हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ मण्डल के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने मन्त्रोच्चार के साथ कराया। साथ ही हनुमान चालीसा के बारे में बताते हुए कहा कि श्री हनुमान जी भक्ति तथा सेवा के प्रतीक हैं, बल बुद्धि विद्या के प्रदान करने वाले देव हैं, सभी प्रकार के रोग तथा पीड़ा से छुटकारा दिलाने वाले प्रभु हैं। इनकी आराधना से मनुष्य सत्य निष्ठ बनता हैं। अपनी जान की परवाह न करके भगवान श्री राम के समस्त काज पूरे करने वाले श्री हनुमान जी की यह हनुमान चालीसा आज के परिपेक्ष्य में बहुत ही प्रासंगिक है। आज जब देश विघटन के ओर अग्रसर हो रहा है, नैतिक मूल्यों को मानने के लिए राक्षसी प्रवृतियां तैयार नहीं हैं, सत्य कहने पर उसका प्रतिकार करने के लिए विदेशी ताकतें सामने आ रही हैं एक निर्भीक-साहसी-योग्य-स्पष्ट वक्त्री को सत्य कहने पर डराया धमकाया जा रहा है।
नारी के सम्मान में हमें हमेशा सर्वस्व न्योछावर करके आगे आना चाहिए हमें अपनी न्यायपालिका,अपने पुलिस प्रशासन,अपने अधिकारियों,अपनी राष्ट्र भक्त सरकार के साथ खडे होने की जरूरत है। हम मानवता की पुजारी हैं जाति, विरादरी, मत संप्रदाय,काला,पीला,गोरा सब भुलाकर देश सर्वाेपरि है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्रीमद् हनुमत् भक्ति प्रचार मण्डल धामपुर बिजनौर के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, महामंत्री सुभाष कौशिक,कोषाध्यक्ष मनोज रस्तौगी, संरक्षक डां ए के सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply