बढ़ती मंहगाई के विरोध को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन

0
258

देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीज़ल की कीमतो को लेकर जहाँ समाज के हर दबके पर इसका असर पड़ना लाजमी है वहीं अब बढ़ती मंहगाई से त्रस्त किसानो ने भी सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी है भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर जनपद बिजनौर में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर धरना दिया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे, नजीबाबाद में भी भाकियू कार्यकर्ता तहसील पहुंचे , भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार रोज़ाना पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ा रही है बिजली के दाम सरकार पहले ही बढ़ा चुकी है लेकिन किसान की फसलो का दाम साल में महज एक बार बढ़ाया जाता है उसके बावजूद भी गन्ने की फसल के न तो रेट बढ़े और नही किसानो को समय से पेमेंट ही मिला, नजीबाबाद के अलावा चांदपुर में भाकियू के बैनर तले किसान तहसील मुख्यायल पहुंचे और उपजिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, उधर भाकियू युवा के प्रदेशाध्यक्ष दिगंबर सिंह सहित कई किसानो पर किरतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर भी भाकियू कार्यकर्ताओं ओर किसानो में रोष व्याप्त है बढ़ती मंहगाई को रोकने और भाकियू नेताओं व किसानो पर दर्ज मुकदमो के विरोध को लेकर बिजनौर में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

Leave a Reply