बकाया गन्ना भुगतान की मांग पर अड़े किसानो ने तहसीलो में की तालाबंदी

0
262

 

 

 

 

 

जनपद में पिछले लंबे समय से किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत है गन्ना पेमेंट की मांग को लेकर किसान 2 जनवरी से चांदपुर तहसील में धरने पर बैठे है लेकिन मांग पूरी न होने पर आज किसानो ने जनपद भर की तहसीलो में तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्षन किया, आक्रोषित किसानो ने बिजनौर की सदर तहसील पर धावा बोलते हुए तहसील में तालाबंदी की और जोरदार प्रदर्षन किया, किसानो की माने तो पिछले साल के गन्ना का करोड़ रूपया षुगर मिलो के उपर बकाया है ऐसे में इस साल का पेराई सत्र षुरू होने के बाद भी अभी तक पिछले साल को पेमेंट किसानो को नही मिला, किसानो ने गन्ना भुगतान न होने तक प्रदर्षन करते रहने की बात कही वहीं नजीबाबाद में भी किसानो ने प्रदर्षन करते हुए तहसील में ताला जड़ दिया, नजीबाबाद में भाकियू के बैनर तले किसानो ने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारो के कार्यालय में तालाबंदी की