बंदी छोड़ दिवस पर निकाला गया नगर कींर्तन

0
313

 

 

 

 

 

 

बंदी छोड़ दिवस के मौके पर जलीलपुर क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव में सिख समुदाय के लोगो ने भव्य नगर कीर्तन निकाला, सिख इतिहास के जानकारो की माने तो सिखो के छटें गुरू हरगोविंद साहेब ने ग्वालियर किले से 52 राजाओं को जांहगीर की कैद से मुक्त कराया था, इसी के याद में बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है जिसके चलते गांव में ये नगर कीर्तन निकाला, नगर कींर्तन गांव से शुरू होकर जलीलपुर स्थित श्रीगुरूद्वारे पर पंहुचकर सम्पन्न हुआ