फिर शुरू हुआ प्रवासी मज़दूरों का पलायन

0
278
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूर एक बार फिर दिल्ली से घर लौटना शुरू हो गये हैं। दरअसल दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसार रहा है और दिल्ली में वीकेंड बंदी शुरू कर दी गई है। ऐसे में मज़दूर वर्ग के लोगों को एक बार फिर लाॅकडाउन का डर सताने लगा है। पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के चलते लगाये गये लाॅकडाउन में काफी मजदूर दिल्ली में फंस गये थे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते मजदूरों को एक बार फिर से खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है और मजदूरों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है। संभल जिले के भी कई मजदूर दिल्ली में काम करते हैं जो अपने घर लौटते वक्त गजरौला चैपला पर उतरे तो वहां से आगे जाने के लिए उन्हें सवारी नही मिली। जहां चैपला पर 20 से ज़्यादा मजदूर परिवार के साथ इकट्ठा हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हसनपुर मार्ग की तरफ खदेड़ दिया। काफी इन्तेज़ार के बाद मजदूरों को एक टाटा मैजिक गाड़ी मिली जिससे वह अपने घर पहंुच पाये। उधर गजरौला प्रभारी निरीक्षर आरपी शर्मा ने प्रवासी मजदूरों को लेकर हाईवे पर अलर्ट जारी किए जाने की बात कही।