फाल्ट ठीक करने गए दो लाइनमैन गुलदार देख खंभे पर चढ़े

0
79

बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके में खेतों में, हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करने जा रहे दो लाइनमैनों को, खेत में गुलदार दिखने से हड़कम्प मच गया। दोनों लाइनमैन हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़े, और शोर मचा दिया। दोनों लाइनमैन के खंभे पर चढ़े होने की वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां गांव शादीपुर में विद्युत लाइन में आए, फाल्ट को ठीक करने गए। दो लाइनमैन खंभे पर चढ़ गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को भगाया। करीब 50 मिनट बाद दोनों लाइनमैन नीचे उतरे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादीपुर क्षेत्र का यह पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है। गांव शादीपुर के पास विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया था। शादीपुर विद्युत उपकेंद्र के लाइनमैन पिंटू, कुमार और रिंकू सिंह विद्युत लाइन का फाल्ट तलाश करते खेतों में घूम रहे थे। शादीपुर निवासी सोमपाल सिंह के खेत में उन्हें गुलदार नजर आया। गुलदार को देखकर दोनों लाइनमैन पास में ही, खड़े खंभे पर चढ़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास खेतों में मौजूद किसानों के साथ ही, अन्य ग्रामीण भी मौके की ओर दौड़े। इस दौरान गुलदार खंभे के आसपास चक्कर लगाता रहा। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाया। तब कहीं जाकर लगभग 50 मिनट बाद दोनों लाइनमैन खंभे से नीचे उतरे।