फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

0
246
पौड़ी गढ़वाल के कालागढ़ क्षेत्र में बारिष के कहर से अब किसानो की चिंता बढ़ने लगी है बारिष और तेज हवाओं के चलते किसानो की लगभग तैयार हो चुकी धान की फसल बर्बादी की कगार पर खड़ी है दरअसल उत्तराखंड में हो रही भारी बारिष के चलते धान के खेतो में लबालब पानी भरा खड़ा है वहीं तेज हवाओं ने धान की फसल को बिछा कर रख दिया है खेतो से पानी की निकासी न होने और आधी फसल पानी में डूबे रहने से फसलो को भारी नुकसान हो रहा है खेतो में पानी भरने से धान की फसल के गलने और खराब होने की आषंका बनी है

Leave a Reply