प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावको को देनी होगी फीस

0
258
अगर आपका बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है तो ये खबर आपके लिये अहम हो सकती है ये खबर जिले के प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो की फीस को लेकर है दरअसल प्राइवेट स्कूलो में फीस माफी और जमा करने के असंजमस में पड़े अभिभावको को शासन की ओर से फिलहाल कोई राहत के आदेश नही है बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने आज ये जानकारी सार्वजनिक कि जिसमें प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो की फीस जमा करने के निर्देश दिये गये, इसका मतलब साफ है, कि अगर आपको बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है तो आपको उसकी फीस जमा करनी होगी, ये जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने साफ कहा कि कोई भी स्कूल फीस के लिये किसी बच्चे का नाम नही काट सकता और न ही सारी फीस एक साथ जमा करने के लिये दबाब बना सकता है,,,,,,,,साफ है कि अगर आपका बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है और आपने उसकी फीस जमा नही की तो आप फीस जमा करने के लिये तैयार रहे। जिसे आप स्कूल की सहमति के हिसाब से एक साथ या फिर अलग अलग भी जमा कर सकते है।