प्रधानमंत्री किसान समाधान शिविर का आयोजन

0
290

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के मानियावाला में तीन दिवसीय प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सुरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किासनों की सुविधा के लिए न्याय पंचायत स्तर पर आठ पटल लगाये गये हैं। शिविर के पहले दिन पोर्टल पर नाम सही होना, आवेदक अथवा पिता के नाम में त्रुटि, आधार कार्ड में अंतर आदि समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों तक शिविर में पहुंचकर  किसान अपनी समस्याओं को हल करा सकते हैं। इस अवसर पर बीजेपी नेता सरदार मलकीत सिंह, मुनेश कुमार, इफ्तेखार आरिफ सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply