पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद उधम सिंह चौकी का किया गया उद्घाटन

0
272

जनपद बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने कल्लूवाला स्थित शहीद उधम सिंह पुलिस चैकी का फीता काटकर उदघाटन किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा की शहीद उधम सिंह का नाम पुलिस के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
आपको बता दे बुधवार को बिजनोेैर पुलिस अधीक्षक डॉ  धर्मवीर सिंह ने पुलिस चैकी शहीद उधम सिंह  कल्लूवाला का फीता काटकर उदघाटन किया एवं शिलापट्ट का अनावरण किया ।उन्होंने कहा वर्षाे पूर्व बनी पुलिस चैकी का जीर्णाेद्धार कराया गया है जिसमे चैकी स्थित  पुलिस स्टाफ के लिए मूलभूत सुविधाएं तथा वन क्षेत्र के समीप होने के कारण चैकी की बॉउंड्री करायी गई, वन क्षेत्र व उत्तराखंड सीमा नजदीक  होने की  वजह से पुलिस चैकी से क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी। साथ ही भारत मां के महान सपूत शाहिद उधम सिंह नामक चैकी स्टाफ के लिए प्रेरणादायी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने चैकीदारो की समस्याएं सुनकर थानाध्यक्ष को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।  कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को जलपान कराया गया। साथ ही एसओ विजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर एसपी देहात संजय कुमार, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, शेरकोट एसओ अनुज कुमार  तोमर,एसओ विजेंद्र सिंह सहित पुलिस स्टाफ एवम पूर्व ब्लॉक प्रमुखपति  मलकीत सिंह, वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप बबली,भारत सिंह, हरगोविंद सिंह एंवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।