पन्नी डालकर सर छुपाने को मजबूर परिवार

0
257
 बिजनौर में भ्रष्टाचार के काले खेल का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां पर मानसिक रूप से बीमार एक परिवार को आज तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाया है। जिसकी वजह से पूरा परिवार छप्पर के मकान में रहने को मजबूर है। दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के हरेवली गांव का है जहां पर दलित बस्ती में कलावती नामक विधवा महिला रहती है। जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। जिसको आज तक ना तो प्रधानमंत्री आवास योजेना का लाभ मिल पाया है और ना ही किसी और कल्याणकारी योजना का लाभ मिल पाया है। तस्वीरों में दिख रहे छप्पर और पन्नी के मकान साफ तौर पर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। विधवा महिला आज भी बामुश्किल अपना जीवन यापन कर रही है हालांकि उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से बीमार है।
इस मामले में जब गांव के पूर्व प्रधान तथा जागरूक लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार पात्रता की श्रेणी में आने के बाद भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण इनको मकान नहीं मुहैया हो पाया जिसकी वजह से महिला आज भी छप्पर के मकान में बैठकर भरी बरसात में रोती है