नो एंट्री—इस गांव में वोट मांगने न आये भाजपा

0
258

 

 

 

 

 

किसान क्रांति यात्रा के दौरान किसानो पर हुए लाठी चार्ज के बाद अब भाजपा सरकार के खिलाफ किसानो को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है कि किसानो और ग्रामीणो ने भाजपा के विरोध का भी अलग अंदाज निकाला है यूपी में कई जगहो से गांवो के बाहर भाजपाईयों के लिये नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है बागपत और अमरोहा के बाद अब बिजनौर में भी ग्रामीणो ने गांव के बाहर भाजपा का विरोध जताते हुए गांव में नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है मामला बास्टा क्षेत्र के अहरौला गांव का है जहां ग्रामीणो ने गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया है जिस पर लिखा है बीजेपी वालो का इस गांव में आना मना है किसानो का साफ तौर पर कहना है कि भाजपा ने हमे दिल्ली में नही घुसने दिया इसलियें हम वोट मांगने के लिये भाजपाईयों को गांव में नही घुसने देगें, इस बोर्ड पर एक नारा भी लिखा है कि किसानो पर लाठियां बरसाओगे और फिर गांव में वोट मांगने आओगे, किसानो ने भाजपा सरकार को एक टूक जबाब देखते हुए कहा कि किसानो पर लाठियां बरसाने का अंजाम जरूर दिखाया जायेगा