नेपाल से हरिद्वार जा रही 53 यात्रियों से भरी नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस रपटे के बीच मझदार में फंसी

0
29

जनपद बिजनौर मे देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं। नदिया उफान पर होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और नदी नालों का पानी सड़को पर आ गया। बिजनौर के मंडावली क्षेत्र की कोटावाली नदी के रपटे पर पानी आ जाने से नेपाल से हरिद्वार जा रही 53 यात्रियों से भरी नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस रपटे के बीच मझदार में फंस गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वंही बीच मझदार में फंसी बस की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन और राहगीरों की सहायता से बस में सवार सभी यात्रियों का रेस्क्यू कर यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है।