नाले में गिरा सांड, नगरपालिका टीम ने निकाला

0
252
यूपी में मुख्यमंत्री के आदेष के बाद भी सड़को पर घूम रहे गौवंषो को पकड़ने के लिये विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर कोई काम नही किया जा रहा है आदेष के बाद नगरपालिकाओं ने सिर्फ कागजी कार्यवाही करने के लिये खानापूर्ति कर रिपोर्ट भेज दी, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि सड़को पर आज भी आवारा सांड और गौवंष खुले आम घूम रहे है बिजनौर में दिल्ली पौड़ी हाइवे पर एक सांड सड़क किनारे नाले में गिरा तो नगरपालिका प्रषासन को अपना काम याद आ गया, लोगो की सूचना पर पालिका टीम मौके पर पहंुची और जेसीबी और रस्सियों की मदद से कड़ी मषक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला गया, सांड को नाले से निकालने का नज़ारा देखने के लिये मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, हैरत की बात है कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेष के बाद भी नगरपालिकाएं इस ओर ध्यान देने को तैयार नही