नजीबाबाद में शुरू हुई फ्री एंबुलेंस सेवा

0
284

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में वरिष्ठ समाज सेवी हाजी दिलशाद अहमद ने जनहित में फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू की है। आपको बता दें कि बीते दिनों कोरोना काल के दौरान लोगों को एंबुलेंस के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था जिससे नजीबाबाद में एंबुलेंस वक्त पर ना मिलने से लोग बहुत परेशान थे। जिसे देखते हुए समाजसेवी हाजी दिलशाद अहमद ने क्षेत्रवासियों के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया और अब एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी है। समाजसेवी हाजी दिलशाद अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और दिल्ली के लिए कोई भी मरीज़ एंबुलेंस लेकर जा सकता है। अगर मरीज़ के पास पैसों की गुंजाईश नहीं है तो उसके लिए फ्री सर्विस होगी और यदि मरीज़ पैसे देने में सक्षम है तो ड्राईवर और तेल के पैसे देकर एंबुलेंस ले जा सकते हैं। हाजी दिलशाद अहमद का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ लोगों की खिदमत करना है।