नगीना रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित नये भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया शिलान्यास

0
34

नगीना में भारत सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना में चयनित 508 रेलवे स्टेशनों में से, एक नगीना रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित नये भवन का, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का सौंदर्यीकरण व कायाकल्प किया जाएगा। इस मौके पर भारी वर्षा के बावजूद नगर के व्यापारी, समाजसेवी, राजनीतिक हस्तियां, व स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनते हुए कार्यक्रम को एल इ डी स्क्रीन पर देखा। इस मौके पर रेलवे स्टाफ पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद रहा। इस मौके पर नोडल डी सी एम चेतन तनेजा। स्टेशन अधीक्षक हरीश सिंह। पंचपाल वाणिज्य अधीक्षक जीशान अली के अलावा, एसडीम शैलेंद्र कुमार सिंह। सीओ संग्राम सिंह। पालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील। समाजसेवी शाहनवाज खलील। ब्लॉक प्रमुख तृप्ति राजपूत। काजी अरशद मसूद। मुफ्ती मोनिस। भाजपा नेता पूर्व विधायक सतीश गौतम सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर रेलवे पुलिस आर पी एफ व रेलवे स्टाफ मुस्तैद रहा। भारी वर्षा के बावजूद नगर के गणमान्य नागरिक ऐतिहासिक पल के साक्षी रहे। और शिलान्यास कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर बड़े ही मनोयोग से देखा।