नगर को किया गया सैनिटाईज़

0
248
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रविवार के दिन वीकैण्ड लाॅकडाउन घोषित किया है। वीकैण्ड लाॅकडाउन का असर जनपद बिजनौर में पूरी तरह से देखने को मिला है। जनपद बिजनौर के नगीना में भी लाॅकडाउन के चलते नगर के सभी बाज़ार बन्द रहे और सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहे। लाॅकडाउन के दौरान नगीना में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही संचालित रहीं। वहीं नगीना नगरपालिका द्वारा नगर में सैनिटाइज़ेशन अभियान भी चलाया गया। नगीना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी से निजात के लिए नगर को सैनिटाइज़ करना भी कारगर हो सकता है। साथ ही उन्होंने नगर वासियों से सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन्स का पालन करने की अपील की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह, इंस्पैक्टर धीरज राय वर्मा आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।