धामपुर शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू

0
254
धामपुर क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिये अच्छी और बड़ी खबर है दरअसल धामपुर षुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र षुरू हो गया है पेराई सत्र के षुभारंभ मौके पर मिल में सबसे पहले गन्ना तुलवाने पहंुचे बैलगाड़ी, ट्रैक्टर टिपलर और ट्रैक्अर ट्राली तुलवाने पहंुचे किसानो की पूजा अर्चना कर सम्मानित किया गया, इस मौके पर नगीना लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद डा. यषवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया और डीएसएम के उपाध्यक्ष एमआर खान ने मिल गेट पर सबसे पहले बैलगाड़ी से गन्ना तुलवाने पहंुचे किसान षिवचरन का तिलक किया और बैलो को गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना की, उसके बाद ट्रैक्टर टिपलर, टैक्टर ट्राली और ट्रक के साथ पहुंचे किसान सुधीर कुमार और महेन्द्र सिंह और कासिम को तिलक किया गया और नारियल फोड़कर गाड़िया तुलवाई गई, उसके बाद मिल अधिकारियों और अतिथियों ने मिल की चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का विधिवत तरीके से षुभारंभ किया, मिल के पेराई सत्र षुभारंभ मौके पर मिल उपाध्यक्ष एम आर खान, फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक आजाद सिंह, सोमेन्द्र पांडे, मनोज चैहान, ग्राम जैतरा के पूर्व प्रधान आदित्य कुमार, षिवसेना नेता विजय जैन, हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार, विष्व हिन्दू परिशद के जिलाध्यक्ष अनिल के गोयल, सहित भारी संख्या में किसान बंधु और गणमान्य नागरिक गण षामिल हुए, मिल का पेराई सत्र षुरू होने से किसान भी खुष नजर आये, पेराई सत्र षुभारंभ के मौके पर धामपुर षुगर मिल उपाध्यक्ष एम आर खान से सभी गन्ना किसानो से समय से गन्ना लाने का आहवान किया है ताकि तय समय पर गन्ना लाने पर किसानो को भी दिक्कतो का सामना न करना पड़े और पेराई सत्र भी सुचारू रूप से चलता रहे।