धामपुर में शिव सैनिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपा।

    0
    11

    धामपुर में शिव सैनिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना को सौंपा।
    जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के धामपुर में शिव सेना मंडल प्रमुख आर के आर्य के नेतृत्व में इकठा हुए शिव सैनिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना देष दीपक सिंह को सौंपा। शिव सैनिकों ने ज्ञापन में बताया पिछले कई वर्षों से मंडल मुरादाबाद सहित समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शिव सैनिक समस्त हिन्दू जनमानस को साथ लेकर जिला संभल में अनेकों वर्षों से हरिहर मंदिर में बने शिवलिंग पर सावन माह में जलाभिषेक किया जाना चाहिए। लेकिन प्रशासन शासन संभल में विवादित हरिहर मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने से रोकते आ रहे हैं। उन्होंने कहा क्या अब भी हम केंद्र व राज्य में हिंदुत्व की सरकार होते हुए भी पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हरिहर मंदिर में नहीं जा सकते तो फिर कब जाएंगे। शिव सैनिकों ने समस्त हिन्दू जनमानस की आस्था का केंद्र बने विवादित हरिहर मंदिर के कपाट खुलवाकर शिवलिंग पर शिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त हिन्दू से जल चड़वाए जाने की मांग की। इस दौरान शिव सैनिकों में युवा सेना जिलाध्यक्ष विकास त्यागी, रविंद्र भारद्वाज, सोनू त्यागी, विनोद चौहान, वीरेंद्र, रवि, आसू, सतीश, संजीव, अभय, जसवंत, राम सिंह, अशोक, कांति देवी, सोमवती देवी, कुसुम दुलारी, साक्षी, पूनम, तनु, अनीता सहित भारी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी धामपुर रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना देष दीपक सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
    धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।