धामपुर में कोविड हाॅस्पिटल का उद्घाटन

0
247

कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं डाॅक्टर भी मरीज़ों को ठीक तरह से नही देख रहे हैं वहीं ऐसे समय में लोगों की निःशुल्क सेवा के लिए धामपुर में कुछ लोगों ने एक टैम्परेरी कोविड हाॅस्पिटल की षुरूआत की। जिसमें कोविड मरीज़ों के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं।
देश भर के साथ -साथ जहां जनपद बिजनौर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आॅक्सीज़न की कमी के कारण जनपद में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में रयान फाउण्डेशन द्वारा धामपुर में एक डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल खोला जाना लोगों के लिए राहत की सांस की मानिंद है। आपको बता दें की रयान फाउंडेषन के डाॅ0 कमाल अहमद, नाज़िम अहमद अल्वी और भूपेन्द्र शर्मा के भरसक प्रयास के बाद धामपुर में रामलीला बाग के निकट एक निजी स्कूल की भूमि पर कोविड मरीज़ों के लिए एक अस्पताल की स्थापना की गई जिसमें आॅक्सीज़न सहित कोविड मरीज़ों के लिए मुख्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। अस्पताल का उद्घाटन करने पहंुचे धामपुर पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता और राघव शरण गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात् अस्पताल का निरीक्षण किया और रयान फाउण्डेशन द्वारा स्थापित हाॅस्पिटल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अतिथियों ने कहा कि रयान फाउण्डेशन द्वारा कोविड-की रोकथाम के लिए जो अस्पताल शुरू किया गया है वह धामपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम है उन्होंने फाउण्डेषन के डाॅक्टर कमाल अहमद, नाज़िम अहमद अल्वी और भूपेन्द्र शर्मा की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।