धामपुर नगरपालिका में चल रहे घमासन पर लगा ब्रेक

0
256

धामपुर नगरपालिका में पिछले कई दिनो से चल रहे घमासान में आज उस वक्त नायमोड़ आया गया जब अस्पताल से लौटे लिपिक नितिन अग्रवाल ने नगरपालिका अध्यक्ष और 16 सभासदो के सामने चैंकाने वाला खुलासा किया, बताते चले कि धामपुर नगरपालिका परिशद के 16 सभासदो ने जन्म मृत्य पंजीकरण बनाने के मामले में अनियमितता बरतने को लेकर लिपिक नितिन अग्रवाल को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद अधिशाषी अधिकारी ने नगरपालिका अध्यक्ष की संस्तुति पर लिपिक नितिन अग्रवाल को कार्यमुक्त कर दिया था, जिसके बाद पिछले 5 दिन पहले धामपुर नगरपालिका में तैनात लिपिक नितिन अग्रवाल की हालत अचानक बिगड़ी और उन्हे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लिपिक की पत्नी ने 16 सभासदो पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, वहीं नितिन अग्रवाल के डाॅक्टर ने किसी विशैले पदार्थ को खाने से हालत बिगड़ने की बात बया कि थी, सरकारी विभाग में तैनात लिपिक द्वारा विशैले पदार्थ के सेवन की खबर के बाद मामले उच्चाधिकारियों तक पहंुच गया था, लिपिक की पत्नी द्वारा लगाये गये आरोपो के चलते 16 सभासद भी काफी आहत थे, लेकिन आज लिपिक नितिन अग्रवाल नगरपालिका पहंुचे और चेयरमैन राजू गुप्ता के सामने उनके कार्यालय में 16 सभासदो के सामने हकीकत बया कि लिपिक नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होने किसी के दबाब में या किसी से प्रताड़ित होकर कुछ नही खाया था बल्कि हाई षुगर की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, पत्नी द्वारा अज्ञानता में दिये गये बयान को लेकर लिपिक ने कहा कि उनका किसी सभासद से कोई मतभेद नही है

वहीं 16 सभासदो ने भी लिपिक की पत्नी द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपो से क्षुब्ध होकर लिपिक नितिन अग्रवाल से बात की, लिपिक के स्पश्टीकरण के बाद सभी सभासद ने मतभेद भुलाकर एक साथ मिलकर नगर के विकास के लिये कार्य करने की बात कही, सभासद तरूण विष्नोई ने कहा कि पालिका बोर्ड एक परिवार है और षहर के विकास के लिये जो भी काम बोर्ड में तय होगा वो उसमें हमेषा साथ है लेकिन नगरपालिका को चाहिये कि कार्य किसी व्यक्ति विषेश को देखकर या पक्षतापूर्ण रवैये के साथ न किये जाये

सभासदो और लिपिक नितिन अग्रवाल के बीच के मतभेद के पटाक्षेप पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि पालिका बोर्ड एक परिवार है और परिवार में किसी बात को लेकर अलग अलग व्यक्ति का अपना मत हो सकता है लेकिन अब समस्त बोर्ड नगर के विकास के लिये कार्य कर रहा है जिससे नगर के विकास को रफ़्तार मिलेगी

वहीं इस बैठक के बाद धामपुर नगरपालिका में पिछले सप्ताह भर से चल रहा घमासान भी समाप्त हो गया

Leave a Reply